इराक में अमेरिकी ठिकानों पर बुधवार को ईरान ने ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर दिए थे। इससे अमेरिकी बेस को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं ईरानी सरकार ने 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा भी किया था। अमेरिका-ईरान तनाव के बीच दुनिया का ये शक्तिशाली देश अमेरिका के साथ आ गया है जिससे ईरान की मुसीबत बढ़ गई है।

जब से ईरान को इस बात की कहबर हुई है तब से उनकी टेंसन और बढ़ गई है ,ईरान के खिलाफ अमेरिका को जिस देश का साथ मिल गया है वो इजराइल है। इजराइल ने बुधवार को हमले के बाद अमेरिका के समर्थन का ऐलान कर दिया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पश्चिम एशिया में अमेरिका के हालिया सैन्य अभियान का पूरी तरह समर्थन करता है। इसके साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दे दी कि अगर हम पर हमला करने की सोची तो कड़ा जवाब देंगे।

Related News