पुलवामा आतंकी हमले बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-शहीदों की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। 15 फरवरी यानि शुक्रवार सुबह एक कैबिनेट के बाद पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्धाटन कार्यक्रम में पहुंचे। वहां पूरे देश की नजर पीएम मोदी पर टिकी थी, कि आज पीएम मोदी क्या बोलेंगे। पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में देश के शहीदों को नमन किया और देश को एकजुट रहने की अपील की।
उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकी संगठनों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। पूरे देश का खून खौल रहा है। मैं इस बात को भलि भांति समझता हूं। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि हमारे सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथियों यह बहुत संवेदनशील और भावुक पल है।
पूरा देश इस हमले का एकजुट होकर विरोध कर रहा है। यही स्वर हर जगह सुनाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली से गुजर रहा देश यह सोच रहा है कि ऐसी वारदातों से भारत अस्थिर हो जाएगा। ऐसी हरकतें करके वो भारत को बरबाद कर सकता है। ऐसा कभी नहीं होगा। वक्त ने बता दिया है कि वो जिस रास्ते पर चले हैं, वो रास्ता तबाही का है।
देश की 130 करोड़ जनता इस हमले का करार जवाब देगी। कई बड़े देशों ने भारत के साथ खड़े होने की बात कही है, मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि शहीदों की एक-एक बूंद का हिसाब हम लेकर रहेंगे।