मिसाइल हमले के बाद अब ईरान ने आजमाए ये नया तरीका, अमेरिका के छूटे पसीने
अमेरिका और ईरान के बीच पिछले कुछ समय से टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। देशों को एक दूसरे की तरफ नफरत भरी आंखों से देख रहे हैं और दोनों ही देश एक दूसरे के सामने झुकना भी नहीं चाहते। हाल ही में अमेरिका ने ईरान पर एयर स्ट्राइक कर इरान के सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया।
अब जनरल कासिम सुलेमानी के मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही थी और मात्र 24 घंटे के भीतर ही ईरान में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल दाग दी उसके बाद अमेरिकी सैन्य अड्डों पर इराक में एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागी जिसके बाद इन दोनों देशों के बीच सीधा टकराव हो गया ।
लेकिन अब ईरान ने एक नए सिरे से अमेरिका पर अटैक किया है जिसके बाद से अमेरिका के भी पसीने छूट गए हैं बता दें आपको कि ईरान ने अमेरिका पर साइबर अटैक किया है ईरान के हैकर्स होने का दावा करने वाले एक समूह ने शनिवार को एक बड़ी अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट को हैक किया है। ईरानी हैकर्स ने सरकारी वेबसाइट को हैक कर इसपर शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने वाले संदेशों को पोस्ट किया है।