NRC लागू होने के बाद जरुरी है ये दस्तावेज नहीं तो आप अवैध नागरिकों की लिस्ट में हो
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) के मसले पर देश भर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। NRC यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यह बताता हैं कि देश मे रह रहे व्यक्तियों में से कौन सा व्यक्ति देश का नागरिक हैं और कौन सा नहीं। इस रजिस्टर में जिस व्यक्ति का नाम हैं वो देश का नागरिक हैं और जिसका नाम नही है वो देश का नागरिक नही हैं। वैसे आज हम आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची लेकर आये हैं जो कि NRC की प्रक्रिया के दौरान आपके लिये मददगार साबित होंगे।
पहली लिस्ट
1. 1951 की NRC में नाम
2. 24 मार्च 1971 से पहले की मतदाता सूची में नाम
3. जमीन व काश्तगारी के कागज
4. नागरिकता प्रमाणपत्र
5. स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट
7. LIC
8. रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
9. सरकार द्वारा जारी कोई भी प्रमाण पत्र या लाइसेंस
10. सरकारी नोकरी के कागज
11. बैंक डाकघर में खाता
12.जन्म प्रमाण पत्र
13. बोर्ड/यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र
14.कोर्ट से जुड़े दस्तावेज
अगर पहले वाले दस्तावेज आपके नाम से ना होकर आपके माता/पिता,दादा/दादी के नाम पर हो तो फिर दूसरी लिस्ट में से कोई दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
दूसरी लिस्ट
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. जमीन के कागज
3. बोर्ड यूनिवर्सिटी के कागज
4. बैंक/LIC/डाकघर का रिकॉर्ड
5. अगर महिला शादी शुदा हैं तो सर्किल ऑफिसर, पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र
6. मतदाता सूची में नाम
7. राशन कार्ड में नाम
8. कोई अन्य कानूनी मान्य दस्तावेज