नागपुर के बाद अब इस शहर में लगा फुल लॉकडाउन, आज रात से 15 मार्च तक रहेगी सख्ती
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए अकोला शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, महाराष्ट्र के शहर अकोला में आज से 15 मार्च तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक घर से बाहर निकलने की अनुमति किसी को नहीं होगी,हालांकि जरूरी सेवाओं मे थोड़ी ढील दी गई है।
आपको बता दें कि नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा, जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की थी,इसकी वजह ये है कि जिले में पिछले महीने से रोजाना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है।
देश भर में कोरोना के मामलों में बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ रही है,महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं,इन इलाकों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है।