भारतीय राजनीति से जुड़ी सटीक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।

दोस्तों, आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नजर आईं। इस कार्यक्रम में अपर्णा को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया था। चाचा शिवपाल के साथ अपर्णा यादव के मंच साझा करते ही उत्तर प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है।

अपर्णा यादव ने मंच से कहा कि राजनीति में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़ेगा और वह चाचा के साथ खड़ी होंगी। बता दें कि यूपी की सियासी हलचल अब तेज हो चुकी है, क्योंकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद अब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव शिवपाल यादव के समर्थन में आ चुकी हैं। ऐसे में परिवार की सियासी लड़ाई में अखिलेश यादव अब कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

अपर्णा ने मंच से यह बात भी कही कि मैं नेताजी के बाद सबसे ज्यादा सम्मान चाचा जी का ही करती हूं। अपर्णा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाइए। पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि यह बात अब चाचा जी (शिवपाल यादव) ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी सेकुलर मोर्चा के लिए प्रचार करेंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी का 15वां स्थापना दिवस 24 दलों के सम्मेलन के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव का पैर छू कर आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि शिवपाल यादव अखिलेश यादव के गढ़ फिरोजाबाद में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा वह फिरोजाबाद से टुंडला तक रोड शो भी करेंगे। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। वर्तमान में फिरोजाबाद से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं।

Related News