आखिर क्यों तीन महीने तक गरीबों को सहायता दे रही सरकार, क्या आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन
भारत सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया हुआ है। पीएम ने यह लॉकडॉउन 25 मार्च से 14 अप्रैल यानी 21 दिनों के लिए लागू किया है। इसका मतलब है 14 अप्रैल तक लोगों को अपने घरों में ही रुकना होगा।
कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के सरकार के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के गरीबों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के ग़रीबों के लिए संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत की घोषणा की है. हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. इसी क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया.’’