सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें एक महिला के साथ अक्सर वायरल होती रहती हैं। इन तस्‍वीरों को देखने के बाद सबका एक ही सवाल है कि अखिर कौन है यह महिला जो पीएम मोदी के साथ अक्सर दिखती रहती है। आपको बता देंकि यह महिला कोई नेता नहीं बल्कि इंटरप्रिटेटर यानि अनुवादक हैं। इनका नाम गुरदीप कौर चावला है।


जब कभी पीएम मोदी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो गुरदीप कौर चावला हमेशा उनके साथ उनकी अनुवादक बनकर जाती हैं। पीएम मोदी के हिंदी में भाषण देने के बाद गुरदीप कौर चावला उनका अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं जिससे की वर्ल्ड लीडर उनका भाषण समझ पाएं।


सन् 1990 में गुरदीप ने भारतीय संसद से अपने इस करियर की शुरूआत की थी, लेकिन साल 1996 में शादी के कारण उन्हें अपना ये काम छोड़ना पडा. उसके बाद वह अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई और साल 2010 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी इंटरप्रिटेटर बन कर भारत दौरे पर उनके साथ आईं। उस समय उन्होंने बराक ओबामा के सभी अंग्रेजी भाषणों और नेताओ के साथ बातचीत का हिंदी में अनुवाद किया था और अब वह पीएम मोदी की अनुवादक हैं।

Related News