अफगानिस्तान में तालिबान ने बंदूक की नोक पर पूरे शहर में और पूरे देश में कब्जा कर लिया जिसके बाद कई देश अपने नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। इसे लेकर लगातार भारत भी कोशिशें कर रहा था अब भारत सरकार का कहना है कि अफगानिस्तान में कितने भारतीय बज गए हैं इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने अधिकांश भारतीयों को अफगानिस्तान से निकाल दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वाले अधिकांश भारतीयों को निकाल लिया गया है, लेकिन कुछ के वहां रहने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "मेरे पास इसके लिए सटीक संख्या (अफगानिस्तान में छोड़े गए भारतीय) नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "हम कुछ अफगान नागरिकों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिकों को भी बाहर लाने में सक्षम थे।"

आपको बता दें कि कहीं देशों के नागरिकों को लगातार उनकी सरकार द्वारा अफगानिस्तान से निकालकर अपने देश वापस लाया जा रहा है और कई भारतीयों को इंडियन एयर फोर्स के विमान के जरिए भारत लाया गया है।

अब इस समय पूरी दुनिया की नजरें अफगानिस्तान पर बनी हुई है कि आखिर तालिबान किस तरह से वहां पर सरकार का वेट करता है और किस तरह की सरकार वहां पर बनती है और किस तरह अफगानिस्तान अब तालिबान के राज में रहेगा।

Related News