AAP का दावा - 'ऑपरेशन लोटस' का सबूत मौजूद, BJP ने कहा - AAP कार्यकर्ताओं ने ही किया फ़ोन
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच इस समय कड़ा घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक और भारतीय जनता पार्टी लगातार अपना बचाव करते हुए नजर आ रही है वहीं आम आदमी पार्टी इस समय आक्रामक रूप में नजर आ रही है।आपको बता दें कि हाल ही में मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई द्वारा रेड डाली गई थी जिसके बाद अब इस मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया ने यह आरोप लगा दिया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता उन्हें भाजपा में आने का न्योता दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिन भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कॉल आ रहे हैं जिसमें वह उनसे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उनके ऊपर से सभी प्रकार की केस को हटाने की बात कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले में अपनी सफाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास इस बात का कोई भी सबूत नहीं है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद ही अपने नेताओं को फोन कर इस तरह की बातें कर रहे हैं।