बिहार के इस पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का निराला अंदाजा, कभी बना श्रीकृष्ण तो कभी महादेव
इंटरनेट डेस्क। राजद मुखिया लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव की भगवान शिव रूप धारण करने वाली तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। गले में रूद्राक्ष, हाथों में डमरू और त्रिशूल धारण किए तेज प्रताप ने बड़ी संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के साथ पटना के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद तेज प्रताप झारखंड के शिवमंदिर देवघर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की मनोकामना और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए देवघर जलाभिषेक करने जा रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी-2017 में भी बिहार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भगवान श्रीकृष्ण का रूप धारण कर गायों के बीच बांसुरी बजाई थी। उन दिनों भी तेज प्रताप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। इसके अलावा खुद के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तेज प्रताप ने एक दलित के हैंडपंप पर जाकर खुले में स्नान किया था, तथा जमीन पर बैठकर सत्तू और प्याज खाया था।
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले तेज प्रताप ने टवीटर पर एक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर पर लिखा था रूद्रा द अवतार, साथ ही उस पर खुद की फोटो लगा रखी थी। उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर में खुद को हीरो के रूप में दिखाया है, लेकिन अभी तक इस मूवी की हीरोइन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि 12 मई 2018 को तेज प्रताप की शादी पूर्व मिनिस्टर चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ संपन्न हुई।