इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की लगभग सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस शानदार बरसात से किसानो में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।

लेकिन सब्जियों के दाम धीरे- धीरे आसमान को छू रहे है। आपको बता दे की बुधवार को साप्ताहिक हाट के दिन शाम होने के पहले तक दिनभर सब्जियों की कीमत 40 रु. प्रति किलो से अधिक रही।

दोस्तों आपको बता दे की टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। थोडी अच्छी किस्म का टमाटर 60 रु. किलो बिका। जबकि आलू 20 रु. प्रति किलो में खरीदा गया। जिन लोगों को अधिक भाव की सब्जी नहीं पोसाई उन्होंने आलू ही खरीदे।

दोस्तों आपको बता दे की भिंडी, गिलकी, तुरई, लौकी, कद्दू के साथ ही हरी मिर्च के भाव भी समान रहे। किंतु लोगों को ढूंढ़ने के बावजूद पालक, मैथी गिनी चुनी दुकानों पर ही मिल पाया। बारिश का पानी लगने से सड़ने के कारण इनकी आवक कम हो गई है।

Related News