जानिए कितनी ताकतवर और दमदार है भारत की थल, जल और वायु सेना
जब दुनिया की सबसे ताकतवार सेनाओं की बात होती है तो भारत की सेना चौथे नंबर पर आती है। भारत के पास देश की बेहतरीन थल सेनाओं में से एक सेना है। भारत देश के पास सैनिकों की संख्या भी अन्य देशों के मुकाबले में अधिक है। यदि भारत का युद्ध पाकिस्तान या किसी अन्य देश से होता है तो भारत के पास इसका डट कर मुकाबला करने के लिए थल, जल और वायु सेना के साथ साथ जाबांज सिपाही भी है। तो आइए जानते हैं भारत की इन सेनाओं और इनकी ताकत के बारे में।
सेना का बजट कितना?
International Institute for Strategic Studies (IISS) के अनुसार भारत ने 2018 में सेना को कुल 4 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया था। सेना को दिया गया बजट देश की कुल जीडीपी का कुल 2.1 फीसदी है।
कितनी बड़ी सेना?
IISS के अनुसार भारत के पास 12 लाख सैनिकों का दस्ता है, जिन्हें 3565 टैंक, 3100 इनफैंट्री फाइटिंग व्हीकल, 336 हथियारों से लैस गाड़ियां और 9719 तोप हैं।
हवाई ताकत कितनी?
भारत के पास कुल 814 लड़ाकू विमान हैं। हालांकि, भारत के मिग-21 जैसे रूस के विमान अब रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में हवाई ताकत थोड़ी कमजोर पड़ सकती है। लेकिन भारत के जाबांज अभिनन्दन ने जिस तरह पाकिस्तान की सीमा में घुस कर दुश्मन को धूल चटा दी थी वो वाकई काबिले तारीफ़ था।
नेवी में कितना दम?
भारतीय नौसेना के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 14 डेस्ट्रॉयर्स, 16 सबमरीन, 106 पेट्रोल वैसल, 13 फ्रिगेट्स और 75 लड़ाई करने की क्षमता रखने वाले एयरक्राफ्ट हैं। नेवी में कुल सैनिकों की संख्या 67,700 है, जिनमें मरीन और नवल एविएशन स्टाफ भी शामिल है।
कितने परमाणु हथियार और मिसाइलें?
देश के पास ऐसी बैलिस्टिक मिसाइल हैं, जो परमाणु हमला कर सकती हैं। भारत के पास 9 तरह की मिसाइलें हैं, जिनमें अग्नि-3 भी है जो 3000 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक मार सकती है.
भारत के पास भले ही पाकिस्तान की तुलना में परमाणु बम 5-10 कम हैं, लेकिन ताकत इतनी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की ठान ली तो पाकिस्तान का कोई कोना नहीं है जो भारत की परमाणु मिसाइलों से बच सके।