भारती शियाल को टिकट देने के लिए भाजपा ने पांच बार के सांसद का नाम काट दिया था!
लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। बता दें कि गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, इनमें से एक सीट भावनगर भी है। इस सीट पर भाजपा का पिछले 29 साल से कब्जा है। साल 1991 से भावनगर से भाजपा उम्मीदवार ही चुनकर लोकसभा पहुंचता रहा है। भावनगर की मौजूदा सांसद का नाम भारती शियाल है।
लोकसभा चुनाव 2019 में भावनगर से भारती शियाल एक बार फिर से चुनावी रण में हैं। यानि भारती शियाल को बीजेपी ने दोबारा टिकट दिया है। गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को ही चुनाव हो चुके हैं, नजीते 23 मई को आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1991 में बीजेपी उम्मीदवार महावीर सिंह गोहिल यहां से सांसद बने थे। उसके बाद 1996 से लेकर 2014 तक भाजपा के राजेंद्र सिंह राणा भावनगर के सांसद रहे। इन 19 सालों में पांच बार लोकसभा चुनाव हुए और पांचों बार भाजपा से राजेंद्र सिंह ही जीते।
आपको याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस ने प्रवीण राठौड़ को भावनगर से चुनाव मैदान में उतारा। प्रवीण कोली समुदाय से आते थे। चूंकि भावनगर लोकसभा क्षेत्र में कोली कम्युनिटी के लोगों की संख्या अच्छी-खासी है। इसलिए भाजपा ने भी अपना दांव चला। इस सीट से बीजेपी हमेशा से राजपूतों को ही उतारते आई थी, लेकिन विरोधी पार्टी को परास्त करना था, इसलिए बीजेपी ने भारती शियाल को उतारा। बता दें कि भारती शियाल कोली समुदाय से ही आती हैं। साल 2014 के चुनाव में भारती शियाल ने प्रवीण राठौड़ को 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया और भावनगर की सांसद बनीं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारती शियाल का मुकाबला कांग्रेस के मन्हार पटेल से है। अब नतीजा 23 मई को ही पता चलेगा।