ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा पर अमेरिका ने रखा 71 करोड़ रुपए का इनाम , जानिए क्यों?
आपको याद होगा अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका की नीव सील ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया गया था। अब ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर अमेरिका पर 10 लाख डॉलर करीब 71 करोड़ रुपए का इनाम रखा है। बता दें कि हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को इतनी बड़ी धनराशि दी जाएगी।
अमेरिका ने शुक्रवार को बयान दिया है कि हमजा बिन लादेन अपने पिता ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए उस पर और उसके सहयोगी देशों पर हमला करने की साजिश रच रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं एक अन्य अधिकारी नाथन सेल्स के मुताबिक, अलकायदा कुछ से शांत हैं, लेकिन यह सिर्फ एक रणनीतिक चुप्पी है।
9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर चुका है हमजा बिन लादेन। उन्होंने कहा कि हमजा बिन लादेन शायद अफगानिस्तान में है। हमजा की पत्नी मिस्र की रहने वाली है।
गौरतलब है कि आसोमा बिन लादेन की जिंदा बची तीन बीवियों में से एक का बेटा है हमजा बिन लादेन। अमेरिकी हमले के वक्त ओसामा बिन लादेन के ये पत्नियां एबटाबाद में ही रह रही थीं। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसकी पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब लौट गए थे। वहां सऊदी अरब के पूर्व शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ ने उन्हें शरण दी थी।