https://www.jagran.com/news/national-vigorous-action-of-india-on-loc-eight-checkpoints-of-pakistan-devastated-seven-pak-soldiers-shotdead-19094696.html?src=p1

आपको बता दें कि राजौरी से पुंछ तक एलओसी पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान की सेना सोमवार को दिनभर गोलाबारी करती रही। जबकि देर शाम इंडियन आर्मी ने भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की। बता दें कि पुंछ सेक्टर में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की 8 चौकियों को तबाह कर दिया तथा पाकिस्तान की सेना के 7 सैनिकों को मार गिराया।

बताया जा रहा है कि सीमा पार काफी नुकसान हुआ है, वहां एंबुलेंस का आवागमन जारी है। सोमवार रात दस बजे नौशहरा के लाम सेक्टर में भी पाकिस्तान की सेना ने गोलाबारी तेज कर दी। पाकिस्तान की सेना की तरफ से हुई इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। जबकि एक महिला सहित पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान 5 जवान सहित कुल 22 लोग घायल हुए हैं। सीमा रेखा पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एलओसी से 5 किमी के दायरे में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे पहले पुंछ सेक्टर, इसके बाद किरनी, शाहपुर, बांदी चेचिया, मेंढर, मंधार, मनकोट, कृष्णा घाटी, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई, जो दिनभर जारी रही। इस गोलाबारी में बीएसएफ के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए। जबकि बांदी चेचियान गांव में करीब 18 लोग घायल हो गए। छह घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया। जबकि चार घायलों को वायु सेना के चॉपर से जम्मू और दो घायलों को एंबुलेंस से जम्मू भेजा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने सुबह तीन बजे पंजाब सीमा पर टोह लेने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा भेजा था। इस बेड़े में चार लड़ाकू विमान थे। लेकिन पहले से ही सर्तक इंडियन एयरफोर्स की टीम ने सुखोई और मिराज की मदद से पाकिस्तान के एफ-16 को खदेड़ दिया। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान पंजाब में खेमकरण सीमा के करीब आ गए थे।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान सर्विलांस ड्रोन के साथ उड़ान भर रहे थे। इन लड़ाकू विमानों का मकसद संवेदनशील इलाकों में भारतीय सेना की तैनाती का पता लगाना था। भारतीय वायु सेना इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि अभी पिछले महीने ही बीकानेर सेक्टर में टोह लेने की कोशिश करते पाकिस्तान के एक ड्रोन को इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था।

Related News