भारतीय थल सेना के प्रमुख बिपिन रावत बोले- अब नहीं बच पाएगा आतंकी मसूद अजहर!
लखनऊ में मीडिया से रूबरू होते हुए भारत के थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ हम पूरी तैयारी कर चुके हैं। लेकिन इस ऑपरेशन से जुड़ी बातें सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। भारतीय सेना हर तरह से सक्षम है और हर चुनौती के लिए तैयार है। भारत की तीनों सेनाएं जनता के कहने पर काम नहीं करती हैं। सेना की कार्रवाई को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए।
पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के बारे में पूछे गए सवाल पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हमें जो लक्ष्य दिया गया, हमने उसे पूरा किया है। इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।
म्यांमार में उग्रवादियों के ठिकाने पर की गई भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इंडियन आर्मी म्यांमार की सेना के लिए हमेशा आभारी रहेगी। क्योंकि हम संयुक्त सैन्य अभियानों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मारे गए उग्रवादियों की संख्या देना सही नहीं होगा। भारत और म्यांमार की सेना साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि आतंकी और उग्रवादी अपनी गतिविधियों के लिए हमारी जमीन का इस्तेमाल नहीं कर पाएं।