अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास कितनी है सम्पत्ति, जानिए यहाँ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में गिने जाते है। वो अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले एक बिजनेसमैन थे। आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप की कुल सम्पत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इस बारे में।
ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने रियल एस्टेट में काफी कामयाबी हासिल की थी। साल 1975 डोनाल्ड ट्रंप के पिता ने लगभग 1 करोड़ डॉलर उधार लेकर अपनी कंपनी शुरू की थी। बात करें उनकी कंपनी की नेट वर्थ की तो उनकी कंपनी की करंट वर्थ 1000 करोड़ डॉलर हैं।
उनका घर लगभग 213 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। ट्रंप के पास खुद का एक पर्सनल प्लेन भी है जिसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर (करीब 660 करोड़) हैं। पहले जब फ़ोर्ब्स ने सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की थी तो उसमे डोनाल्ड ट्रंप का नाम 766वें नंबर पर था। सूची के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद ट्रंप की संपत्ति में करीब 40 करोड़ डॉलर (इंडिया के करीब 26 अरब रुपये) की गिरावट आई है। इस से पहले ट्रंप दुनिया के अमीर व्यक्तियों की सूचि में 222 स्थान पर थे लेकिन अब वे इस से नीचे लुढ़क कर 766वें पायदान पर आ गए हैं।
अब वह 3.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। बता दें कि पिछले साल की फोर्ब्स ग्लोबल बिलियनेयर्स लिस्ट में ट्रंप 544 वें नंबर पर थे।