इन दिनों देश पर बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है। देश के रक्षा मंत्रालय ने नौसेना को ताकतवर बनाने के लिए 100 टॉरपीडो मिसाइल खरीदने वाली है। भारतीय नौसेना की मारक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने लगभग 100 हैवीवेट टॉरपीडो मिसाइल खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड में बनाई जा रही नौसेना की छह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों पर तैनात किया जाएगा। खबरो के अनुसार भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बियों के लिए करीब 100 हैवीवेट टॉरपीडो हासिल करने का टेंडर 10 दिन पहले जारी किया गया था।

फ्रेंच मूल की स्कॉर्पीन पनडुब्बियां भारत में मज़गन डॉकयार्ड्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाई जा रही हैं और अब इन्हें कलवारी क्लास का नाम दिया गया है। आईएनएस कलवारी क्लास की पहली सबमरीन को पहले ही नौसेना में शामिल किया जा चुका है। यह सबरमीन ऑपरेशनल मोड में है।


डीजल और बिजली से चलने वाली ये पनडुब्बी दुश्मन नेवी पर हमला करने में कारगर साबित होगी। पनडुब्बी दुश्मन की पकड़ से बचने के लिए आधुनिक स्टेल्थ फीचर से लैस है। सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल के जरिए ये पनडुब्बी दुश्मन के छक्के छुड़ा सकती है। मिसाइल लॉन्च के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले टारपीडो के अलावा आईएनएस खंडेरी में ट्यूब से लॉन्च होने वाली एंटी शिप मिसाइल्स भी मौजूद हैं। ये मिसाइल्स पानी के अंदर या सतह से दागी जा सकती हैं।

Related News