शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। शनि देव की कृपा से कोई राजा से रंक बन सकता है तो कोई बर्बाद भी हो सकता है। ये आपकी कुंडली में शनि की स्तिथि पर निर्भर करता है। बाकी ग्रहों की तरह शनि भी दूसरी राशियों में गोचर करते है। एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए शनि को ढाई साल का समय लगता है। इस दौरान व्यक्ति को कई स्तिथियों से गुजरना पड़ता है।

किसी के लिए ये स्थिति शुभ फलदायी होती है और किसी को शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रकोप झेलना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप शनि दोषों से मुक्ति पा सकते हैं या इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं।


शनि से जुड़ी समस्याओं को दूर करेंगे ये उपाय

हनुमान जी की आराधना

पौराणिक कथाओं के अनुसार शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे। इसलिए शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करें।

रुद्राक्ष धारण करें

अगर शनि की दशा के कारण जीवनमें सब बर्बाद हो रहा है तो आप शनिवार के दिन या सोमवार के दिन सातमुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से धोकर धारण करें। इसका असर आपको कुछ ही दिन में देखने को मिल जाएगा।

शनि के मंत्रों का जाप करें

‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ‘ॐ शं शनिश्चरायै नमः’ इन दो मंत्रों का जाप करें। शनिवार के दिन आपको इन मंत्रो के जाप की कम से कम 2 माला से लेकर 5, 7, 9, 11 मालाएं कर सकते हैं

पीपल की पूजा

शनिवार के दिन पीपल की पूजा करें। इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास माना जाता है। इसके अलावा पीपल को भगवान श्रीकृष्ण ने अपना स्वरूप बताया है। इस से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

सरसों का तेल दान करें

आप शनिवार के दिन सरसों के तेल को दान कीजिए। दान करने से पहले इसे बर्तन में लेकर अपना चेहरा देखें। इसके बाद दान करें। ऐसा कुछ शनिवार तक लगातार करने से शनि से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाती हैं।

Related News