Lips care in winter: सर्दियों में फटने लगे हैं आपके होंठ तो इस्तेमाल करें ये अचूक उपाय, होंठ हो जाएंगे गुलाबी और सुंदर
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में हमारी त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है, जिसका सबसे ज्यादा असर हमारे होठों पर दिखाई देने लगता है। सर्दी के मौसम में अधिकतर लोगों के होंठ फटने लगते हैं। कई बार होठों से खून भी आना शुरू हो जाता है साथ ही दर्द का भी सामना करना पड़ता है। फटे होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लोग महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे खास फर्क नहीं पड़ता है।आयुर्वेद में फटे होठों को गुलाबी और सुंदर बनाने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक रामबाण उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। फटे होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए करीब 1 घंटे के लिए गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें, फिर इसका पेस्ट बनाकर रोज दिन में दो से तीन बार अपने फटे होठों पर लगाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने से कुछ ही दिनों में आपके फटे होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।