आपकी उंगलियां खोलती है जीवन के कई राज, जानें किस तरह लगाए पता
हस्तरेखाशास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को उजागर करती हैं। हस्तरेखाशास्त्र में उंगलियों का भी बड़ा नाता हैं जो कि व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई राज बयां करता हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि उंगलियां आपके बारे में क्या राज खोलती है।
ऐसे खोलती है यह उंगली सारे राज
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर तर्जनी उंगली का झुकाव अंगूठे की ओर हो तो यह शुभ संकेत होता है। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में कभी हार नहीं मानता है और बहुत महत्वाकांशी होता है।
मध्यमा की ओर झुकी हुई उंगली
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की तर्जनी मध्यमा की ओर मुड़ी हुई हो तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोग हमेशा वाद विवाद और निराशा में रहते हैं।
ईमानदार और वफादार
अगर किसी जातक की तर्जनी उंगली मध्यमा से लंबी हो तो ऐसे लोग बहुत लकी होते हैं। हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। वहीं जिन लोगों की तर्जनी अनामिका के बराबर होती है।
उंगली की इस स्थिति को मानते हैं अशुभ
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार किसी जातक की तर्जनी उंगली अनामिका से छोटी हो तो यह अशुभ संकेत है। मान्यता है कि ऐसे लोग जल्दी निराश हो जाते हैं।