कोहनी का कालापन हटाना है तो अपनाएं ये तरीके
सर्दी के मौसम में हमारी स्किन रूखी और काली सी हो जाती है। रोजमर्रा में तेज धूप और प्रदूषण से हमारी स्किन का रंग धीरे - धीरे काला होने लगता है। जो हमारी खूबसूरती पर दाग की तरह नजर आता है। इसलिए लोग कोहनी पर से कालेपन को दूर करने की कोशिश करते है लेकिन ये उपाय ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाते। लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है, जिन्हे इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने स्किन के कालेपन को दूर कर सकती है।
नारियल तेल- अपने अक्सर सुना होगा कि नारियल तेल हमारे बालों के लिए काफी फायदेंमद माना जाता है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि नारियल तेल हमारे स्किन के लिए उतना ही फायदेमंद होता है जितना वह हमारे बालों के लिए होता है। कालेपन को दूर करने के लिए आप नारियल तेल में थोड़ा नींबू मिलाकर इसे कोहनी पर 5 मिनट तक लगाए। इससे आपके कोहनी का कालापन बिल्कुल साफ हो जाएगा।
दही - आप थोडे से दही में सिरका मिला कर यूज कर सकते है। कोहनी पर इस मिश्रण को लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दे और फिर साफ पानी से धो ले। इससे आपके कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।
बेकिंग सोडा - कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडे के साथ दूध मिलाकर लगा कर कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दे। फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से अपने कोहनी को साफ कर ले। इससे आपके कोहनी का कालापन जल्द ही दूर हो जाएगा।
नींबू - चीनी - कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और चीनी को भी यूज कर सकते है। इसके लिए आप नींबू और चीनी को मिलाकर अपने कोहनी पर लगाए। और कुछ देर तक स्क्रब करे और फिर साफ पानी से धो ले। इससे आपका कोहनी का कालापन साफ होने के साथ ही स्किन भी ग्लोइंग भी हो जाएगी।