अपने अनोखे प्रसाद के लिए मशहूर है ये मंदिर
हमारा देश एक नहीं कई विशेषताओं की वजह से पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां एक नहीं अनेक ऐसे रहस्य - चमत्कार छिपे हुए है, जो आज से नहीं प्राचीन समय से चले आ रहे है। लेकिन आज तक उनका कोई रहस्य खुल नहीं पाया है या हम नहीं जान पाते कि ये कैसे और क्यों हुआ। इसके साथ ही हमे
आमतौर पर मंदिर में भगवान को चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद को देखते है तो मंदिर का प्रसाद शुद्ध और किसी प्रकार का भोजन सामग्री को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। लेकिन कभी अपने मंदिर के प्रसाद के रूप में चॉकलेट और नूडल्स को मिलते हुए सुना है ! .... नहीं ना।
दरसअल हमारे देश में कई प्राचीन चमत्कारी मंदिर ऐसे है जहां कदम रखने भर से मन की मुराद भरी हो जाती है। इन सब के बीच ऐसे मंदिर भी है जो केवल भगवान को चढ़ाएं जाने वाले अजीबो - गरीब प्रसाद के लिए ही जाने जाते है। यहां हम बात कर रहे है, चाइनीज काली माता, कोलकत्ता मंदिर की। ये
कोलकाता के टांगरा में बसा चाइनीज काली माता का मंदिर है। यहां की खास बात यह है कि यहां उनके भक्त उनके प्रसाद में नूडल्स और फ्राइड राइस का भोग चढ़ाते है। इसके बाद प्रसाद में भी नूडल्स और फ्राइड राइस बांटा जाता है। इसी लिए इस मंदिर का नाम चाइनीज काली मां पड़ गया है।
इसके बाद इसी तरह फेमस केरल का एक मंदिर जहां प्रसाद के रूप में चॉकलेट बांटी जाती है। ये मंदिर केरल के अलेप्पी जगह पर बाला मुरुगन भगवान का मंदिर स्थित है।
यहां कहा जाता है कि बाला मुरुगन भगवान को चॉकलेट बहुत पसंद है। इस लिए हम भगवान को प्रसाद के रूप में केवल चॉकलेट ही चढ़ाते है।