इंगेजमेंट में पहनाये गए ऐसे खूबसूरत रिंग बढ़ाएंगे आपकी शान
शादी से पहले लड़का-लड़की की सगाई होती है जो दोनों के लिए बहुत ही स्पैशल दिन होता है। सगाई के दिन लड़का-लड़की एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं। रिंग की बात करे तो आजकल मॉडर्न समय में लोगों की ज्वेलरी च्वाइस भी बदलती जा रही है। पुराने समय के मुकाबले आज अधिकतर लड़कियां इंगेजमेंट के लिए सिंपल और सौबर रिंग्स डिजाइन्स चूज कर रही है, जो न केवल लाइट वेट बल्कि उनके हाथों की पर्सनैलिटी भी बढ़ा रही हैं।
इन दिनों डायमंड में सोलिटेयर रिंग्स ट्रैंड में है, और खासकर लड़कियों को ऐसी रिंग्स खूब पसंद करती हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए स्पैशल इंगेजमेंट रिंग खरीदना चाहते है तो आज हम आपको डायमंड इंगेजमेंट रिंग के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आइडिया ले सकती है।
इस खूबसूरत रिंग्स को देख आप बाकि रिंग्स को भूल जाएंगे। डायमंड की ये रिंग आपके हाथ की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। अगर आप सिंगल रिंग चाहती है तो यह बिल्कुल छोटे-छोटे डायमंड्स वाली रिंग्स ट्राई कर सकती है जिस आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं।