जल्लाद फांसी देते समय मुजरिम के कान में क्या कहता है, जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति हत्या या फिर कोई अन्य संगीन जुर्म करता है तो उसे फांसी की सजा दी जाती है। दोस्तों आपने फिल्मों में देखा होगा कि फांसी देते समय जल्लाद मुजरिम के कान में कुछ शब्द कहता है। वह क्या कहता है इसके बारे में दुनिया के ज्यादातर लोगों को बहुत कम पता होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फांसी देते समय जल्लाद मुजरिम के कान में बोलता है कि मुझे माफ कर देना, मैं तो एक सरकारी नौकर हूं और कानून के हाथों मजबूर भी हूं। इसके बाद जल्लाद हिन्दू मुजरिम के कान में 'राम-राम' और मुस्लिम मुजरिम के कान में 'सलाम' कहता है।