आज कल टीवी पर हिंदी मूवी चैनल्स पर अक्सर साउथ की फिल्मे हमे नजर आ जाती है और अब तो इनके हिंदी वर्ज़न्स कई टीवी चैनल्स वर्ल्ड वाइड टीवी प्रीमियर भी करने लगे हैं|आज कल बॉलीवुड फिल्मो से भी ज्यादा लोग साउथ की फिल्मे देखना पसंद करते है क्योंकि

ज्यादातर साउथ इंडियन सिनेमा में आपको दो चीज़ें ज़रूर देखने को मिलती होंगी, पहली उनका माइंड ब्लोइंग एक्शन और दूसरा खुबसूरत एक्ट्रेस की बॉडी को कैमरे के हर एंगल से दिखाने की कोशिश और फिर एक फुल ज़ूम उनकी नाभी पर भी जरुर किया जाता है अगर आपने भी साउथ की फिल्मे देखा होगा तो आपने ये चीज जरुर नोटिस की होगीलेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की नाभी को एक्स्ट्रा स्क्रीन स्पेस देने का फायदा क्या होता होगा अगर नहीं सोचा तो आज हम अको बताते है की साउथ की फिल्मो में ऐसा सीन क्यों क्रिएट किया जाता है |

यह बात हम जो आपको बता रहे हैवो साउथ इंडियन फ़िल्म्स देखने वाले हर दर्शक ने महसूस किया है कि इन फ़िल्मों में अभिनेत्रियों को हद से ज़्यादा ओब्जेक्टीफाइ किया जाता है|ये चीजे बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी लागु की जाती है लेकिन उस हद तक नहीं जितना साउथ इंडस्ट्री में किया जाता है |बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्मे है जिनमे अभिनेत्रियों की नाभी का जमकर प्रदर्शन किया गया है जैसे की दम मारो दम के गाने में दीपिका पादुकोणे ने ना सिर्फ़ सेक्सी ड्रेस पहनीं, बल्कि डांस भी किया। इस गाने में एक रेव पार्टी के बीच डांस करतीं दीपिका ने अपने नेवल (नाभि) का जमकर प्रदर्शन किया।

साउथ इंडियन मूवीज़ के लव सीन्स से लेकर इमोशनल सीन्स में आप इस बात को नोटिस कर सकते हैं. कुछ मूवीज़ में हीरो एक्ट्रेस की Navel पर गाना गाते और अंगूर या फिर सेब जैसे फल फेंकते भी नज़र आते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन फ़िल्मों का नाभी से इतना Obsession क्यों हैं?

इस बारे में जब हमने ज्यादा जाँच पड़ताल की तो ये पाया की दक्षिण भारत में महिलाओं की नाभी को कामुकता से जोड़कर देखा जाता है. इसकी आड़ में फ़िल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स Sexual Act, Lust और प्यार दिखाने की कोशिश करते हैं. वजह है सेंसर बोर्ड, ऐसा करने से इनकी फ़िल्म को U/A सर्टिफ़िकेट मिल जाता है और बिना फिल्म को vulgur बनाये ये दर्शकों तक आसानी से पहुँच जाती है |

साउथ इंडस्ट्री में फिल्मो में आपने एक और चीज भी नोटिस की होगी की इसमें अभिनेत्रियों की जो ड्रेस डिजाईन की जाती है वो भी इस तरह से डिजाईन की जाती है की उसकी नाभी साफ साफ नजर आये फिर चाहे वो साड़ी पहने या फिर कोई दूसरा ड्रेस |अभी हाल ही साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस तपसी पन्नू ने भी इस चीज के लिए आपत्ति जताई थी |बता दे तापसी ने तेलुगू फिल्मों में अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए फिल्ममेकर के राघवेंद्र को लेकर विवादित बयान दे दिया।

तापसी ने कहा कि तमिल फिल्मों में कामुकता दिखाने के लिए हीरोइन की नाभि पर फूल और फल फिंकवाते थे। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इसके पीछे की वजह समझ नहीं आई कि हीरोईन के नाभि पर फल-फूल फिंकवाने से कामुकता कैसे झलकेगी। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी और अन्य दक्षिण भारतीय ऐक्ट्रेसेज की मूवीज देखीं तो उनमें भी हीरोइन की नाभि पर फूल या फल फेंके जाते थे

तपसी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी नाभि पर नारियल फेंककर कामुकता कैसे दिखाई जा सकती है?’ हालांकि तापसी ही नहीं कई टॉलिवुड के कई एक्टर इस चीज को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

Related News