ब्लाउज के ऐसे अनोखे डिजाइन आपने पहले नहीं देखे होंगे
शादी फंक्शन के दौरान ऑउटफिट आपका लुक बदल देते हैं। वैसे आज हम ब्लाउज के सुंदर और आकर्षक डिजाइन की बात करेंगे जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ही परफेक्ट है। इस बार फैशन में नए डिजाइन्स के ब्लाउज ट्रेंड में हैं जिनकी बेक पर Slogan लाइन्स लिखीं होती हैं। इस बार मॉडर्न ब्राइड्स में स्लॉग्न वाले ब्लाउज की डिमांड बढ़ेगी।
आप इन स्लॉग्न ब्लाउज को अपनी मेहंदी सेरेमनी पर ट्राई कर सकती हैं जिसपर यूनिक स्लॉग्न जैसे दुल्हनिया, ब्राइड्स, यू माइन जैसे खूबसूरत वर्ड्स में लिखा डिजाइन बना होता है जो आपकी पर्सनैलिटी को बढ़ाने और आपको आकर्षक दिखाने में भी मदद करेंगे।
ये डिजाइन भी अपने आप में बेहद अनोखा है। इस तरह के ब्लाउज़ को अगर आप मेहंदी या हल्दी में पहनते है, तो आप सबसे डिफरेंट दिखेंगे। इस तरह के ब्लाउज़ किसी मौके को यादगार बनाने के लिए ये अच्छा आइडिया है। अगर आप अपने लुक को स्पेशल और ड्रेस को डिफरेंट लुक देने की चाह रखती है, तो इस तरह का एक्सपेरिमेंट भी कर सकती है।