1 रुपए के नोट के बदले आप कमा सकते हैं 7 लाख रुपए, यहाँ क्लिक कर जानें कैसे
शायद आपको पता हो कि पुराने सिक्के और नोट की इन दिनों मांग है. इस मांग का कारण लोगों को कलेक्शन का शौक है. यही कारण है कि पिछले कुछ समय में पुराने सिक्के और नोट से लोगों को अच्छी खासी कीमत मिल रही है. इनके माध्यम हे अच्छी खासी कमाई हो रही है साथ इससे लखपति भी बना जा सकता है दरअसल 26 साल पहले भारत सरकार ने ऐसा ही एक रुपए का नोट बंद किया था पर जनवरी 2015 में इसकी छपाई फिर से हुई इसके बाद में यह नोट बाजार में अलग रूप में दिखा. दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ खास सिक्कों और नोटों को खरीदा और सेल करते है. इन्हीं वेबसाइट पर आप भी अपने पुराने 1 रुपए के नोट को 7 लाख रुपए में बेच सकते है.
1 रुपए वाले नोट की शर्त
बता दें कि जिस एक रुपए के नोट से आपको पूरे सात लाख रुपए मिल सकते है उसको लेकर कुछ शर्तें हैं. दरअसल ये नोट आजादी से पहले का एकमात्र नोट है, जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं. 80 साल पुराने इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में निकाला था. आपको बता दें कि Ebay वेबसाइट पर इस नोट की कीमत सात लाख रुपए तक लगी है. मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि ईबे में हर नोट इतने महंगे हैं, कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में बेचे खरीदे जा रहे है.
नोटों के बंडल से बन सकते हैं लखपति
दरअसल सिर्फ सिक्के या फिर नोट ही नहीं नोटों के बंडल भी अमीर बना सकते है. ईबे पर आप इन बंडल को बेच सकते हैं. साल 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के बदले में आपको पूरे 34,999 रुपए मिल जाएंगे. वहीं 1957 का एक रुपए के नोट के बंडल की वेल्यू 15 हजार है. रुपए, 1968 का रुपए के नोट के बंडल की वेल्यू 5500 रुपए है.
ऑर्डर की शिपिंग भी है फ्री
जानकारी के लिए बता दें कि इनमें एक नोट (786) नंबर का भी रहता है. इनमें अधिकतर ऑर्डर की शिपिंग पूरी तरह फ्री है लेकिन कुछ ऑर्डर में 90 रुपए तक के शिपिंग फीस लग सकती है. इन ऑर्डर में आपको ऑनलाइन ही पैसे देने होते है. इस तरह के ऑर्डर में कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा नही है.
खरीदी-बिक्री के लिए ये वेबसाइट
गौरतलब है कि इस तरह के रेयर सिक्के और नोटों को खरीदने बेचने के लिए कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइट्स उपलब्ध हैं. इनमें ईबे, क्विकर, ओलेक्स जैसे नाम बेहद मशहूर है. आपको बता दें कि इस तरह के नोटों को बेचने या खरीदने के लिए पहले आपको साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने नोट को अपलोड कर सकते है. इसके बाद खरीदार आपसे सीधे काॅन्टैक्ट करेगा डिलिवरी शर्तों के अनुसार आप अपना नोट भेज दें. और घर बैठे कमाएं.