अपने स्कूल के दिन भला कौन भूल सकता है और इसीलिए आपको भी जरुर याद होगा कि जब आप स्कूल में थे, तब आपके भी क्लास में कई बच्चों की हैंडराइटिंग इतनी गन्दी होती थी कि टीचर उनसे कहते थे, ‘आप लिखें और खुदा बांचें’ जिसके वजह से ऐसे बच्चों को आए दिन हैंडराइटिंग की वजह से क्लास के टीचर्स की डांट भी सुननी पड़ती रहती थी और वहीं उसी क्लास के कुछ बच्चे ऐसे भी थे जिनकी हैंडराइटिंग इतनी अच्छी थी जिसके बलबूते ये औरों के मुकालबे अच्छे नंबर पा लिया करते थे और ऐसे बच्चों से टीचर्स भी बहुत खुश रहते थे।

हैण्ड राइटिंग के बारे में यह भी कहा जाता है की किसी भी व्यक्ति की हैण्ड राइटिंग उसके चरित्र का पहचान पत्र होती है इसीलिए हर कोई यही चाहता है की उसकी राइटिंग सबसे सुंदर हो और सुंदर हैण्ड राइटिंग की हर जगह तारीफ होती होती है लेकिन ये चाहत हर किसी की पूरी कहाँ होती है क्योंकि बहुत लोगो के लाख कोशश करने के बावजूद भी उनकी हैण्ड राइटिंग सुधर नहीं पाती लेकिन वही दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी जिनकी हैण्ड राइटिंग इतनी अच्छी है की उनके सामने कंप्यूटर भी शरमा जाये |

जब भी हमारी हैण्ड राइटिंग हमारे लाख कोशिशों के बावजूद भी सुधर नहीं पाती तो हम यही मान लेते है की अच्छी और बुरी हैण्ड राइटिंग सिर्फ इश्वर की देन है लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा नहीं है कि अच्छी हैंडराइटिंग सिर्फ भगवान की देन है। अगर हम चाहें तो अपनी मेहनत से कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि मेहनत करने वालों का साथ भगवान भी देता है और इस बात का एक बहुत अच्छा उदाहरण देखने को मिली है नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला |

प्रकृति मल्ला जो की कक्षा 8 की छात्रा है और वो आज के दिन में सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा फेमस हो चुकी है की हर तरफ उसके हैण्ड राइटिंग की ही चर्चाये हो रही है । आज के समय में इंटरनेट पर टैलेंट की बहुत कद्र है। अगर आप में काबिलियत है तो आपका टैलेंट पूरी दुनिया देख सकती है। तभी तो प्रकृति की शानदार हैंडराइटिंग इंटरनेट पर छा गई।

आमतौर पर आपने भी कई लोगो की अच्छी लिखावट तो देखी होगी, लेकिन प्रकृति मल्ला की लिखावट में कुछ अलग ही बात है इस लड़की की लिखावट इतनी ज्यादा परफेक्ट है कि यह किसी भी लिहाज से हाथ से लिखी हुई नहीं लगती |इसके हाथों से लिखी गयी कापियां देखकर ऐसा लगता है मानो कंप्यूटर से निकला हुआ कोई प्रिंट आउट हो।

आपको बता दे इस खूबसूरत हैंडराइटिंग की मालकिन प्रकृति आठवी क्लास की स्टूडेंट है जो की नेपाल के सैनिक आवसीय महाविद्यालय में पढ़ती है| बता दे प्रकृति को अपनी इस खुबसूरत राइटिंग के बदौलत नेपाल की सरकार और सेना के द्वारा पुरुष्कृत भी किया जा चूका है क्योंकि हुनर की कद्र हर जगह होती है और यही वजह है की आज प्रकृति इस मंजिल पर आ पहुंची है की उसकी हैण्ड राइटिंग पूरी दुनिया देखकर तारीफ कर रही है आप भी इस तस्वीर में देख सकते है कि इस बच्ची की हैण्ड राइटिंग कितनी खूबसूरत हैं.

गौरतलब है की प्रकृति की आज जो हैण्डराइटिंग है वो उसके कड़ी मेहनत का ही परिणाम है क्योंकि बिना मेहनत के इस दुनिया में कहाँ कुछ मिलने वाला है प्रकृति के रिश्तेदारों ने बताया की वो दो घंटे रोजाना हैण्ड राइटिंग की प्रैक्टिस करती थी, जिसके बदौलत आज उसे ये मंजिल मिली है |

Related News