कोरोना काल के बीच एक और रहस्यमयी बीमारी आई सामने, मरीजों के खून में मिला....
आंध्र प्रदेश के एलुरु में फैली रहस्यमयी बीमारी ने सबको चौंका दिया है, इस बीमारी के कारण अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. साथ ही कम से कम 550 लोग इससे बीमार हुए हैं,
बीमारी की जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों को टीम भी लगी हुई है। अब उनकी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, उन्होंने मरीजों के खून की जांच की,इसमें कम से कम 10 मरीजों के खून में लेड और निकेल धातु के कण मिले हैं।
इस बीमारी के चलते लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ने, बेहोश होने, घबराहट, उल्टी और पीठ दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं। अधिकारियों के अनुसार, बीमारी की चपेट में अब तक 505 लोग आए हैं, जिनमें से 370 से अधिक लोग ठीक हो गए हैं और 120 अन्य का इलाज चल रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों के शरीर में भारी धातु तत्वों की मौजूदगी को लेकर गहन जांच करें और उपचार प्रक्रिया पर लगातार नजर रखें।