अगर आपको किसी आइलैंड पर रहने का मौका मिल जाए तो ये किसी सपने के साकार होने से कम नहीं होगा। आइलैंड पर प्रकृति को नजदीक से देखने के लिए आपको बहुत से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

अगर आपको किसी आइलैंड पर रहने के लिए पैसे भी मिले तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, बहामास का एक धनी परिवार एक कपल को अपने आइलैंड पर रहने का मौका दे रहा है। इसके लिए वह कपल को पैसे भी देगा।

इस परिवार को उनके निजी द्वीप की देखभाल के लिए एक कपल की तलाश है। द्वीप की देखभाल के लिए वह 1,20,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपए प्रतिवर्ष भी देगा। हालांकि कपल के लिए ये नौकरी इतनी भी आसान नहीं होगी।

इस कपल को परिवार के कई घरों में काम करना भी होगा। उसे सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और कभी-कभी वीकेंड या देर रात भी काम करना पड़ सकता है।

Related News