Eyes Wrinkles: आंखों के नीचे दिखाई दे रही है झुर्रियां, तो इन नुस्खों से पाएं छुटकारा
लाइफस्टाइल डेस्क। तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल और भरपूर नींद नहीं लेने के कारण आंखों के नीचे अक्सर झुरिया दिखाई देने लगती है, जिनकी वजह से अक्सर लोगों को कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रियों से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग भी करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं होता है। आज हम आपको आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रियों से निजात पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए पपीते के रस को अपनी आँखों के नीचे लगाकर करीब 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। निरंतर रूप से इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रिया समाप्त हो जाएगी।
2.झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए रोज रात को सोते समय अपने आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रियों पर कैस्टर ऑयल लगाकर छोड़ दे और सुबह उठकर सा फ पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे दिखाई देने वाली झुर्रियां जड़ से समाप्त हो जाएगी।