इस पेड़ की पूजा करने से पूरी होगी संतान प्राप्ति की इच्छा, यहां जानें पूजा के नियम
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है. इस पेड़ को हिंदू धर्म में देव वृक्ष कहा जाता है. लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं. साथ ही विशेष अनुष्ठानों में पीपल के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में देवी-देवता का वास होता है इसीलिए इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है.
आज हम आपको पीपल के पेड़ के कुछ उपाय बताने जा रहे है. जिन्हें अपनाने से आपके जीवन की तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी. आइए जानते हैं इन उपायों और पीपल के पेड़ की पूजा के नियमों के बारे में-
संतान प्राप्ति की ख्वाहिॉश रखने वाली महिलाओं को पीपल के पेड़ पर लाल धागा बांधना चाहिए. लाल धागे के अलावा आप लाल कपड़े भी बांध सकती हैं. अगर किसी दंपत्ति को संतान प्राप्ति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हें पीपल के पत्ते को पानी में 1 घंटे तक रखना है. फिर उस पत्ते को निकालकर पेड़ के नीचे रख देना है और पानी को पी जाना है. बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य तथा भविष्य के लिए पीपल के पेड़ को पानी अवश्य दें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.