लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपनी खूबसूरती और डे्रसिंग स्टाइल को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहता है पर शादीशुदा जिंदगी में कभी कभी ऐसी परेशानी सामने आती है जिससे शर्म महसूस होती है वैसे देखा जाए तो कपड़ों पर दाग होना एक आम समस्या होती है कई बार आपके नए कपड़ो में ऐसे दाग लग जाते हैं जो छूटते भी नहीं हैं, उसी तरह लिपस्टिक के दाग कपड़ों पर लग जाने की वजह से उन्हें हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है, उसे हटाने के चक्कर में कई बार कपड़ें खराब हो जाते हैं, क्योंकि क्या आप जानते है लिपस्टिक में पिगमेंट, वैक्स और ग्रीस होता है जिसके वजह से इसके दाग जल्दी से नहीं हटते है पर आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे ये आसानी से दूर होंगे


लिक्विड डिटरजेंट दाग की समस्या को दूर करने में बेहद मददगार होते है सबसे पहले आप दाग लगे कपड़ों में लिक्विड डिटरजेंट में भिगोएं और 10 मिनट के लिए उसेद ऐसे ही छोड़ दें, अब बिना कपड़ें को रब किए हुए हल्के गुनगुने पानी से धोएं ताकि कपड़ा डैमेज होने से बचे इसके बाद दाग हट जाएगा तब आप अच्छी तरह से वॉश करेंइसी तरह आप एल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते है पहले आप कपड़ें को एल्कोहल में भिगोएं इसके बाद कपड़ें पर लगा लिपस्टिक दाग धीरे धीरे हटने लगेगा पर ध्यान रहे कि आप कपड़ें को रब ना करें इससे कपड़े खराब हो सकते है जब दाग हट जाए तब उसके बाद कपड़ें को ठंडे पानी से धोएं और फिर उसे सूखा लें


आप हेयर स्प्रे की मदद से भी इस तरह के दाग को दूर कर सकत है सबसे पहले आप कपड़ों पर लगे दाग पर इसे लगाए और करीब 10.15 मिनट तक लगे रहने दें दाग हट जानें के बाद ठंडे पानी से धोएं इसके अलावा आप टूथपेस्ट से भी आप इन दागों को दूर कर सकते है

Related News