दुनिया का बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन बना केरल
हमारे देश को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां एक नहीं अनेक ऐसे किले - महल बावड़ियां मशहूर है जो अपनी ख़ुसूरती के लिए जानी जाती है। उनमे से ही केरल भी एक ऐसा शहर है जिसने अपनी खूबसूरती से अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है। केरल हमेशा से ही ट्रैवल पसंद लोगों की लिस्ट में टॉप पर रहा है। हाल ही में केरल को दुनिया के सबसे बेहतरीन 19 शहरों में शामिल किया गया है। आइये आपको बताते है कि केरल को किन खास वजहों
दुनिया की सबसे बेहतरीन 19 शहरों में शामिल किया गया है।
यहां चारों ओर फैली प्राकृतिक खूबसूसरती, अनोखा कल्चर, वाइल्डलाइफ, हाउसबोट्स, बीच का नज़ारा और जायकेदार खाना, ऐसी कई सारी खूबियों से भरा हुआ है केरल राज्य। इसलिए ही इसे 'God's own country' का नाम दिया है। यहां की चारों ओर फैली प्राकृतिक खूबसूसरती के चलते सीएनएन ने केरल को 2019 में घूमने-फिरने के लिए खूबसूरत 19 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल किया है।
आपको बता दें कि केरल को हनीमून कपल्स के लिए खास डेस्टिनेशन माना जाता है।
लेकिन अगर आप रिलैक्सिंग वेकेशन के साथ एडवेंचर का भी शौक रखते हैं तो केरल से बेहतरीन दूसरी कोई जगह नहीं। हालांकि पिछले साल आए बाढ़ से यहां काफी नुकसान हुआ था लेकिन फिर इस राज्य ने खुद को काफी हद तक कवर कर लिया है। यहां की हर एक जगह अलग-अलग खासियत लिए हुए है। जहां कोव्वलम सर्फिंग से लेकर वरकला रिलैक्सिंग के लिए कई बेस्ट जगह है। यहां आपको मुन्नार में मसालों की खुशबू और चाय के बागान आपका दिल जीत लेंगे। वाइल्डलाइफ से लेकर ट्रैकिंग तक का मज़ा आप यहां ले सकते है।