OMG पार्टी में दोस्तों को महिला ने टॉयलेट के कमोड में जूस बनाकर किया सर्व , देखे विडिओ
दरअसल दोस्तों के साथ पार्टी का सिलसिला तो चलता रहता है , हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ दोस्त पार्टी के मूड में नजर आ रहे हैं, एक महिला जो सबके लिए नाश्ता और जूस तैयार करती दिख रही है, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि महिला नाश्ता एक टॉयलेट सीट के कमोड में रखकर तैयार कर रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि पहले महिला कमोड में आइस क्यूब डालती है, फिर आइसक्रीम को डालती है, बाद में उपर से उसमें कैंडी भी मिक्स करती है,
इतना ही नहीं वह खुद भी बीच बीच में इसे चख लेती है और इसका स्वाद लेती है, महिला इसमें ड्रिंक भी डालती है और फिर इसके बाद कुछ स्वीट भी डालती है, इस पूरे मिक्चर को महिला एक चम्मच से मिक्स भी करती नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।