महिला ने दिया एक प्रेग्नेंट बच्ची को जन्म, हॉस्पिटल में डॉक्टरों के उड़े होश
कोलंबिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने प्रेग्नेंट बच्ची को जन्म दिया है। अग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट की माने तो मोनिका की डिलीवरी से पहले ही डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड से दौरान रेयर मेडिकल कंडीशन की जानकारी मिल गई थी। अल्ट्रासाउंड से पता चला था कि महिला के दो umbilical cords हैं।
लेकिन डिलीवरी के बाद महिला ने एक बच्ची दिया बाद में पता चला कि बच्ची ने अपनी मां के पेट में अपने साथ पल रहे दूसरे भ्रूण को निगल लिया था और वो उसके पेट में पलने लगा था।
बच्ची के जन्म के 24 घंटों के भीतर ही उसकी सिजेरियन सर्जरी करनी पड़ी। कोई भी महिला इस कंडीशन की शिकार तब होती हैं जब एक जुड़वा बच्चे का विकास गर्भावस्था के दौरान रुक जाता है। हालांकि वह पूरी तरह विकसित होने वाले बच्चे से जुड़ा रहता है। जन्म के बाद ही मोनिका ने अपनी बच्ची का नाम इत्जामरा रखा है।