लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में रोजाना नए नए विश्व रिकॉर्ड बनते हैं, जिनमें से कुछ विश्व रिकॉर्ड सामान्य और कुछ विश्व रिकॉर्ड अनोखे और अजीबोगरीब होते हैं जिनके बारे में जानकर आम आदमी हैरत में पड़ जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे विश्व रिकॉर्ड के बारे में बता ने जा रहे है, जहां बिना किसी पैराशूट के एक शख्स ने आसमान से करीब 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई से जंप लगाया और सफलतापूर्वक जमीन पर लैंडिंग की। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की कि 42 साल के लुक आईकिइंस नाम के शख्स ने जमीन से करीब 7. 6 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे एरोप्लेन से बिना किसी पैराशूट की सहायता से जंप लगाया। लुक आईकिइंस करीब 193 km/ प्रति घंटा की स्पीड से 2 मिनट 23 सेकेंड हवा में रहने के बाद सफलता पूर्वक जमीन पर लैंडिंग की, हालांकि वो जमीन पर बंधे करीब 30*30 मीटर के जाल पर आकर गिरे थे।

Related News