इन आसान तरीकों से Monsoon के दिनों में जल्द सूख जाएंगे कपड़े
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बारिश के दिनों में सबसे बड़ी परेशानी कपड़े सुखाने की रहती है अक्सर इन दिनों कपड़े गीले ही रह जाते हैं साथ ही कपड़ों की नमी बनी रहती है। दोस्तोऐसे में गीले कपड़े पहनने से त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनका उपयोग कर आप बारिश के दिनों में कपड़ों को आसानी से काफी हद तक सूखा सकते हैं।
1. बारिश के दिनों में सबसे आसान तरीका प्रेस का होता है कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़कर थोड़ी देर पंखे की हवा लगाने के बाद इन पर प्रेस करने से यह आसानी से सूख जाते हैं।
2. रात के समय किसी भी कमरे में कपड़ों को फैलाकर पंखा चला दे। इससे सुबह तक आपके कपड़े सूख जाएंगे।
3.दोस्तों अगर आपके घर में रूम हीटर है तो आप इसकी मदद से रूम में रूम हीटर चलाकर कपड़ों को आसानी से, बिल्कुल अच्छी तरह से सुखा सकते हैं।