लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में सभी लड़कियां अपने बालों की ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिसके लिए कई लड़कियां हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके भी बाल संवारने लगती है जिससे वह खूबसूरत हो सके वैसे तो हेयर ड्रायर बालों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है पर इसके कई उपयोग भी होते है जिनसे आप नजरअंदाज है इसलिए आज हम आपकों बताएंगे हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से आप और भी कई काम कर सकते है अगर आपके बच्चों कों स्टिकर्स बेहद पसंद है पर वह कई आपके घर की शोभा बिगाड़ रहे है या लगने के बाद गंदा लगा रहा है तो आप इसकी मदद से इन्हे हटा सकते है क्योंकि कई स्टिकर्स की ग्लू इतनी जिद्दी होती है ऐसे में आप इन स्टिकर्स पर ब्लो ड्रायर से गर्म हवा फेंकें कर आसानी से रिमूव कर सकते है

इसके अलावा आप मोम हटा सकते है वैसे भी वैक्स मोम को हटाना काफ ी मुश्किल काम होता है, खासतौर पर अगर यह कांच पर गिरी है तो इसको हटाने में स्कै्रच तक आ जाते है ऐसे में आप हेयर ड्रायर से इस वैक्स को पिघला लें और पोंछ लें
आप हेयर ड्रायर की मदद से लैपटॉप का की.बोर्ड साफ कर सकते है अगर आप लैपटॉप पर काम कर रहे है और अगर की.बोर्ड पर कुछ गिर गया हो तो आप हेयर ड्रायर की मदद से इसे आसानी से हटा सकते है पानी गिर जाने पर भी आप ड्रायर की मदद से इसे सुखाकर आपका काम कर सकते है आप इसकी मदद से कपड़ों पर आयरन भी कर सकते है किसी वजह से आप कपड़ों पर प्रेस नहीं कर पा रहे तो अपने कपड़ों को टांगे और इस पर कुछ बूंद पानी छिडक़ कर ड्रायर को मैक्सिमम हीट पर लगाएं और ड्रायर से इस पानी को सुखाएं जिससे आयरल होगी


Related News