हर देश की सुरक्षा में सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। भारतीय सेना व्यवस्था बहुत ही अद्भुत है और विश्व की सबसे श्रेष्ठ सेना है। इनके पास संस्धनों की कमी है लेकिन इनका हौंसला और बहादुरी काबिल ए तारीफ है। भारतीय सेना के सैनिक देशभक्ति की सच्ची मिसाल है जो कि अपने प्राण त्याग कर भी देश की रक्षा करते हैं।भारतीय सेना पर हर भारतीय को गर्व है और हो भी क्यों न, यह भारतीय सेना ही जो भारत को हमेशा दुश्मनों से दूर रखती है| भारतीय सैनिक अपनी जान पर खेल कर हमारे वतन को सुरक्षित और स्वतन्त्र बनाये रखते है| उनकी वीरता और कर्तव्य-भावना के लिए पूरा देश उन्हें सम्मान की नज़रों से देखता है|

देश की सेवा करना हर कोई चाहता है लेकिन वे बहुत ही खुशनसीब लोग होते हैं जिन्हें सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का मौका मिलता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें चाहकर भी यह करने का मौका नहीं मिलता है. ऐसी ही इच्छा कुछ बॉलीवुड स्टार्स की भी अधूरी रह चुकी है तो चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो कि आर्मी में शामिल होना चाहते थे लेकिन किन्हीं वजहों से ऐसा नहीं हो पाया

शाहरुख़ खान –

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग खान है. जी हां, बड़े पर्दे पर हम कई बार शाहरुख़ को सोल्जर का किरदार निभाते देख चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि वह इंडियन ऑर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह आर्मी लड़ने के लिए नहीं बल्कि देश की रक्षा करने के लिए ज्वाइन करना चाहते थे.

सोनू सूद –

सोनू सूद को उनकी फिटनेस के लिए भी पसंद किया जाता है. फिल्म ‘पलटन’ में सोनू सूद को सोल्जर के किरदार में देखा गया था लेकिन एक समय पर सोनू सूद का भी यह सपना था कि वे इंडियन आर्मी जॉइन करें. एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था, ‘मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहता था, लेकिन मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखी और फिर फिल्मों की तरफ रुख कर लिया, लेकिन फिल्म में फौजी बनकर मेरा यह सपना भी पूरा हो गया.’

अक्षय कुमार –

अक्षय को भी उनके देशभक्ति के वाले किरदारों के लिए खूब पसंद किया जाता है. बताते चलें अक्षय के पिता भी इंडियन आर्मी में थे और वह भी इन्डियन आर्मी जॉइन करना चाहते थे.

रणविजय सिंह –

रोडीज फेम रणविजय सिंह को आज सभी जानते हैं. रणविजय भी आर्मी में शामिल होना चाहते थे लेकिन एमटीवी रोडीज में सिलेक्शन के बाद उन्हें अपना मन पलटना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद ही बताया था कि, ‘मेरे परिवार की पिछली पांच पीढ़ियां इंडियन आर्मी में अपनी सेवा दे रही हैं और छठीं पीढ़ी का मैं था लेकिन मैं आर्मी में अपनी सेवा नहीं दे पाया.’

निमृत कौर

इस लिस्ट में एक्ट्रेस निमृत कौर का नाम भी शामिल है. बता दें वे भी एक आर्मी फैमिली से बिलोंग करती हैं. जिस वजह से वह भी इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं. लेकिन उनका यह भी मानना था कि वह इसके काबिल नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी का उद्देश्य बदल लिया.

Related News