आज कल हम ज़्यादातर ब्रांडेड चीज़ें ही खरीदना पसंद करते है। क्योंकि हमारा मानना है कि ब्रांडेड चीज़ें अच्छी आती है और हमारे वे ही हमारे लुक को स्टाइलिश बनाती है। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं के ब्रांडेड चीज़ें हमारे लुक को स्टाइलिश बनाए। अगर आप सिर्फ फैशन के लिए ही ब्रांडेड चीज़ों का इस्तेमाल करते है। आपको बता दे कि कम रेट में चीज़ों को खरीदना फिर उन्हें कुछ ऐसा लुक दे देना जिससे वो ब्रांडेड भी दिखें साथ ही स्टाइलिश भी इस तरह के चीज़ो की शॉपिंग कर सकते है। नॉन ब्रांडेड सस्ती चीज़े भी आपके लुक को स्टाइल और फैशनेबल बना सकती है।
ड्रेस पर करें सही ब्रा को सलेक्ट : अपनी ड्रेस के अनुरूप ही आप आपकी ब्रा का सलेक्शन करें। सही माप की और अच्छी फिटिंग की ब्रा आपके ऑउटफिट को अच्छा लुक देगी।
ड्रेस के साथ बेल्ट यूज़ : अगर आप किसी पार्टी के दौरान जींस का चुनाव कर रहे है तो जींस के साथ बैल्ट लगाना ना भूले। इससे आपको जींस कमर में और लुक में टाइट और कम्फर्टेबल रूप से आएगी।

ड्रेस के साथ फुटवियर : इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि कितनी महँगी या सस्ती हील्स पहन रहे है। फर्क ये पड़ता है कि आप किस ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर का चुनाव कर रहे है। अगर फुटवियर में एक - दो छोटे- मोटे स्क्रैच आ भी जाते हैं , तो वो दिखाई नहीं देते लेकिन अगर उन्हें संभाल के नहीं रखा जाए तो उन्हीं स्क्रैचेस में मिट्टी फँस के हील्स की सारी चमक खराब हो जाती है।
किस ड्रेस पर कौनसा जैकेट: जैकेट हम कम ही खरीदते है। लेकिन आपकी वार्डरॉब में जैकेट जरूर होनी चाहिए। क्योंकि इसे आप कैज़ुअल और फ़ॉर्मल दोनों तरह के अवसर पर वियर कर सकते है।
हैंडबैग का यूज़ : हैंडबैग तो सभी आम तौर पर अपने साथ रखते है। हैंड बैग आपको ज़्यादातर ब्रांडेड ही खरीदने चाहिए क्योंकि हैंडबैग हमारे पास सलेक्टेड ही होते है। बैग हमेशा डार्क कलर के चुनने चाहिए जो कम गंदे हो और डार्क कलर सभी के साथ मैच हो जाए।

Related News