आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है और वैसे में आपको खूबसूरत ऑउटफिट के साथ साथ जूलरी की जरुरत पड़ने वाली है, इस लिए आप लेटेस्ट ट्रेंड को जरूर ध्यान में रखें। वैसे वेडिंग में हम लेहंगा और साड़ी को ज्यादा महत्व देते है अगर आप वेडिंग के दौरान साड़ी और लेहंगा वियर करने की सोच रहे है तो अपने लिए खास ब्लाउज़ की डिजाइन ढूंढ रही है तो यह से आइडियाज ले सकती है।

वेलवेट ब्लाउज: आजकल वेलवेट का ट्रेंड काफी है। ईशा की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में जाह्नवी ने बोटल ग्रीन ऑफ स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज कैरी किया। वहीं खुशी भी बनारसी लहंगे के साथ रॉयल ब्लू वेलवेट ब्लाउज पहनें नजर आईं।

आप वेडिंग सीजन में साड़ी या लहंगे के साथ अपनी पसंद जैसे की फुल, रफ्फल या ऑफ स्लीव्स ब्लाउज स्टीच करवा सकती है। अगर आपको फुल स्लीव पसंद है तो आप हाई नेल फुल स्लीव्स या फिर ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज कैरी कर सकती है जो आपको काफी यूनिक लुक देगा।

Related News