जैसे जैसे कोरोना का मामला बढ रहा है , वैसे वैसे हर किसी को बस एक बात की टेंसन है कि आखिर अब क्या होने वाला है, आपको बता दे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सिजन सिलेंडर की डिमांड भी बढ़ गई है। क्योकि हर हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी देखि जा रही है, देश भर के कई हिस्सों से अस्पतालों में ऑक्सिजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। अब लोग अपने संक्रमित मरीजों के लिए प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर ले जा रहे हैं।

मुंबई में ऑक्सिजन की कई गुना मांग बढ़ जाने के कारण जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर और उसकी रिफिलिंग के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां सिलेंडर के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

अस्पतालों में डॉक्टरों का कहना है कि सप्लाइ कम होने के साथ ही कई वेंडरों ने ऑक्सिजन के ट्रांसपोर्टेशन और मजदूरी के लिए प्रीमियम चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है। गोरेगांव अस्पताल के मालिक ने बताया कि एक सिंगल जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर के रिफिलिंग के दाम बढ़कर तिगुने लगभग 900 रुपये हो गए हैं। उन्होंने बताया, 'कोरोना दौर से पहले यह 250 रुपये का मिलता था, जो पहले पीक पर 600 रुपये का हो गया और अब 900 रुपये लिए जा रहे हैं।'


Related News