लाइफस्टाइल डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है ऐसे में अगर बात शादीशुदा जिंदगी की जाए तो ये रिश्ता और भी ज्याद खुशी वाला होता है जिसमें प्यार भी है तो कई बार छोटी मोट नोकझोंक भी पार्टनर में देखी जा सकती है पर इससे प्यार ही बढ़ता ही ना की कम कई बार कपल्स एक दूसरे से इतना प्यार करते है की वह उनके बिना एक पल भी नहीं रह पाते है पर आज के समय में ये देखा ज्याद देखा जा रहा है की ना जाने किस वजह से शादी के थोड़े दिनों बाद पहले जैसा प्यार दोनों में ही नजर नहीं आता है आपने ये तो कई बार सुुना होगा की पुरुष अपनी पार्टनर को धोखा देते है पर आज हम आपकों बताएंगे की कुछ महिलाएं भी अपने पार्टनर को धोखा दे देती है जिसका अंदाजा उनके पार्टनर को भी नहीं होता है ,


जी हां अपनी पत्नी को धोखा देना यह तो आम सी बात आज के समय में हो गई है, किन्तु ऐसा बहुत ही कम होता है, जब पत्नी अपने पति को धोखा देती हो पर ऐसा भी अब होने लगा है समय की परिस्थतियों के कारण ही नहीं बल्कि और भी कई वजह है, जब शादीशुदा महिलाएं अपने पति को धोखा देने में समय नहीं लगती है पर ये बात बिल्कुल सही है की इन महिलाओं की संख्या बेहद कम है दरअसल, महिलाएं जब धोखा देती है जब उन्हें भावनात्मक अंतरंगता की कमी महसूस होने लग जाती है उन्हे लगता है की अब उन्हे अंदर ही अंदर मानसिक टॉर्चर किया जा रहा है वैसे आपकों बतादें की महिला चाहे जितने बड़े पद आसिन क्यों ना हो या घर पर हीं क्यों ना हो, उसे हर समय अपने पति का प्यार मिलना बेहद जरूरी है लेकिन जब पति अपनी पत्नी को भावनात्मक तौर पर खुश रखने में असमर्थ होने लगता है तब पत्नी उसे धोखा देने लगती है, जी हां पत्नी को जब अपने पार्टनर से प्यार और अटेंशन नहीं लम्बे समय से नहीं मिलता तब वह बाहर प्यार तलाशने लगती है


पर ये भी है कई बार महिलाएं ऐसा काम सिर्फ अपने पुरुष साथी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए भी करती है क्योंकि पति अपनी पत्नी के भरोसे पर भरोसा तोड़ता जाता है तब महिलाओं का दिल टूट जाता है जब पति पत्नी को उसकी छोटी.छोटी खुशियों के लिए तरसने लगे तो उन्हे कोई नहीं जीवनसाथी की तलाश होने लगती है


Related News