रात को आखिर क्यों नहीं छोड़ने चाहिए झूठे बर्तन, जान लें कारण
हमारे यहां दैनिक कार्यों से जुड़ी कई बातें बताई गई है जिनका पालन करने की हमें सलाह दी जाती है, जैसे सुबह जल्दी उठना, नहाने के बाद ही मंदिर जाना या पूजा करना, शाम के समय सफाई नहीं करना व रात को झूठे बर्तन नहीं छोडऩा आदि।
हमारे यहां बनाई गई ऐसी हर एक परंपरा के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक कारण भी जरूर छूपा होता है। हमारे शास्त्रों के अनुसार रात्रि को झूठे बर्तन छोडऩा निषिद्ध माना गया है। इस से मां लक्ष्मी नाराज होती है और घर में सुख समृद्धि नहीं रहती है।
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि रात को घर में झूठे बर्तन रखने से उनमें ढेर सारे बैक्टिरिया पैदा हो सकते है और सुबह तक इनकी संख्या बेहद तेजी से बढ़ती रहेगी, इसलिए आपको झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए।
इन बैक्टीरिया से हम की तरह की बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
वास्तुशास्त्र के दृष्टीकोण से भी रात में बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढऩे लगती है और सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।