Rochak: फ़्लाइट टेक ऑफ़ और लैंड करते समय लाइट्स धीमी क्यों की जाती है, जानिए वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों एक देश से दूसरे देश सफर करने या फिर किसी अन्य शहर में जल्दी पहुंचने के लिए हम फ्लाइट से यात्रा करते हैं। अक्सर आपने फ्लाइट से यात्रा करते समय देखा होगा की प्लेन में बैठते ही फोन को एरोप्लेन मोड पर डालना पड़ता है साथ ही सीट बेल्ट भी पहनना पड़ता है। दोस्तों इसके अलावा फ्लाइट में आपने नोटिस किया होगा कि जब फ्लाइट को टेक ऑफ़ और लैंड किया जाता है तो फ्लाइट की लाइटें भी धीमी कर दी जाती है, हालांकि ऐसा क्यों किया जाता है इसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दरअसल दोस्तों इसके पीछे का कारण हमारी आंखें हैं क्योंकि हमारी आंखों को रौशनी से अंधेरे और अंधेरे से रौशनी में ख़ुद को ढालने में 10 से 30 मिनट तक लगते हैं, इसलिए फ्लाइट्स की लाइट्स टेक ऑफ़ और लैंड के समय धीमी कर दी जाती हैं इससे आंखों को एडजस्ट करने में टाइम कम लगता है।