Summer face pack: गर्मियों में चेहरे को ठंडक देता है यह फेस पैक, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों में तेज धूप और लू के कारण अक्सर चेहरे पर जलन होने लगती है। आयुर्वेद में कई देसी फेस पैक बताएं गए हैं जिनका उपयोग करके आप गर्मियों में त्वचा को ठंडक प्रदान कर सकते हैं साथ ही यह त्वचा को और भी कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे। आज हम आपको गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने वाला एक देसी फेस पैक बताने जा रहे हैं। दोस्तों गर्मियों में फेस पर हो रही जलन को समाप्त कर स्किन पर ठंडक पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट बाद सादा पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस देसी फेस पैक का आप गर्मियों में उपयोग कर सकते है,जो त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ कई त्वचा संबंधित समस्याओं को भी दूर रखता है।