तार पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता जबकि इंसानों को लगता है, जानिए कारण
बिजली के संपर्क में हम कभी आते हैं तो हमें करंट लगता है और अगर झटका तेज हो तो हम जिंदा नहीं रह सकते हैं। लेकिन तार पर जो पक्षी बैठे होते हैं उन्हें करंट नहीं लगता है। तो आखिर ऐसा क्यों होता है?
चिड़िया और अन्य पक्षी इन्ही बिजली के तारों पर बैठे रहते हैं उसके बावजूद भी उन्हें करंट नहीं लगता है। ये बात ध्यान देने योग्य है कि जब हम जमीन के संपर्क में आते हैं तो ही हमें करंट लगेगा।
इसी तरह से जब चिड़िया या अन्य पक्षी तारों पर बैठते हैं तो वे किसी ऐसे चीज के सम्पर्क में नहीं रहते हैं जो कि जमीन से जुड़े हों। यही कारण है कि उन्हें करंट नहीं लगता है।
यदि मनुष्य भी जमीन या किसी अन्य चीज के सम्पर्क में आए बिना बिजली के तारों को छुएगा तो उसे करंट नहीं लगेगा। तो अब आप समझ चुके होंगे कि पक्षियों को तार पर बैठने पर भी करंट क्यों नहीं लगता